जालंधर।कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रधान व पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी के बेटे की सड़क हादसे में मौत हो गयी। घटना शनिवार देर रात घटी। घटना के तत्काल बाद उसने अपने पिता मोहिंदर केपी को फोन किया और कहा कि पापा मेरा एक्सीडेंट हो गया है। बकायदा रिची ने पापा को लोकेशन बताई।
मोहिंदर केपी ने सोचा कि छोटो मोटा एक्सीडेंट हुआ होगा लेकिन पहुंचे तो बेटा बेसुध हो रहा था। तत्काल उसको लेकर ग्लोबल अस्पताल गए जहां से जबाव दे दिया गया। फिर पटेल अस्पताल लेकर गए जहां उसकी मौत हो गई।
रिची के चाचा मशहूर क्रिकेटर अमरजीत केपी पत्नी के साथ कनाडा से आए थे और रात का डिनर रिची ने उनके साथ किया था। हालाँकि अमरजीत केपी चाहते थे कि भतीजा रिची उनके साथ वक्त बिताए लेकिन अचानक रिची 10.30 पर घर से निकल गया।
माडल टाउन के माता रानी चौक के पास देर रात करीब 10.45 बजे तेज रफ्तार क्रेटा कार चालक तीन कारों को टक्कर मारकर फरार हो गया। हादसे में फॉर्च्यूनर कार में सवार पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी के बेटे रिची केपी गंभीर रूप से घायल हो गए।
उन्हें इलाज के पटेल अस्पताल दाखिल करवाया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। रिची दो बहनों का इकलौता भाई था।
घटनास्थल पर मौजूद टैक्सी ड्राइवर ने बताया कि वह माडल टाउन में टैक्सी के पास खड़ा था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार क्रेटा कार चालक तीन गाड़ियों को टक्कर मार भाग गया। क्रेटा कार में चालक के साथ-साथ एक बच्चा और महिला थी, जिन्हें चोटें आई।रिची दोस्त को मोबाइल लौटाने के लिए घर से कार में निकला था कि रास्ते में हादसा हो गया।
केपी पूर्व सीएम चरणजीत चन्नी के निकटतम रिश्तेदार हैं। वह पीपीसीसी के प्रधान, सांसद, पूर्व सीडब्लयूसी के सदस्य और पंजाब के मंत्री रह चुके हैं। वह इन दिनों अकाली दल में हैं। कांग्रेस से टिकट न मिलने के कारण उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी