नरेश भारद्वाज
जालंधर। सेंटल विधानसभा हलके में विेधायक के जेल जाने के बाद समस्याएं बढने लगी है। जालंधर आज खासकर केंद्रीय हल्का गंदगी का इलाका बनता जा रहा है। स्थिति यह है कि शहर के भीतरी क्षेत्र में स्थित जालंधर सेंट्रल विधानसभा हलके में भी कूड़े की समस्या
सेंट्रल हलके के 3 कूड़े के डंप इस समय हजारों लाखों लोगों के लिए खतरा बन चुके हैं पर हैरानी की बात यह है कि आम आदमी पार्टी की सरकार था इस सरकार का कोई भी प्रतिनिधि इस समस्या गंभीरता से नहीं ले रहा।
सेंट्रल हलके के 2 प्रमुख इलाकों ओल्ड जी.टी. रोड पर स्थित होलसेल फिश मार्केट और आदर्श नगर मार्किट में स्थित चौपाटी की बात करें तो दोनों ही स्थानों पर खुले में कूड़े के बड़े-बड़े हम्प डम्प बने हुए हैं
के्द्रीय हलका इंचार्ज एक बडे व्यपारी व जिमखाना क्लब के चाणक्य और हॉकी के पदाधिकारी है। यही वजह है कि जमीनी स्तर पर वह अधिक समय नहीं दे पा रहे हैं । बढता जा रहा कूडे का बीमारियों का कारण बनता जा रहा है लेकिन न नगर निगम, न जिला प्रशासन और न ही हैल्थ डिपार्टमेंट इस ओर ध्यान दे रहे हैं।
मुख्यस्थान महावीर मार्ग है जहां कूड़े का डंप बना रखा है। यहां भी कूड़ा अक्सर मेन सड़क पर ही बिखरा रहता है परंतु इस समस्या को हल किए बगैर निगम अब इस डंप मौजूदा डम्प के पीछे इसके लिए को और बड़ा किए जा रहा है और निर्माण कार्य चल रहा है।आदर्श नगर चौपाटी, जहां रोजाना सैकड़ों लोग गोलगप्पे,चाट पापड़ी पावभाजी, चांप और अन्य व्यंजनों का आनंद लेने आते हैं, वहां भी सफाई व्यवस्था पूरी तरह चौपट है। चौपाटी से कुछ ही कदम दूर कूड़े का डंप बना हुआ है, जिसकी बदबू और गंदगी ने यहां भी इन्फैक्शन का खतरा है
फिश मार्केट के दुकानदार अब कूड़े के ढेरों के बीच काम करने को मजबूर हैं।
जालंधर की होलसेल फिश मार्केट संभवतः पंजाब की अकेली ऐसी जगह है जहां दुकानों के बीच ही कूड़े का विशाल डंप मौजूद है। सेंट्रल विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों से रोजाना हजारों घरों का कूड़ा कचरा यह लाकर डम्प किया जाता है। निगम की गाड़ियां कूड़ा उठाती जरूर हैं, लेकिन इस प्रक्रिया में पूरा क्षेत्र बदबू से भर जाता है।
कई बार कूड़ा कई दिनों तक पड़ा रहता है, जिससे वातावरण पूरी तर प्रदूषित हो जाता है। आज शहर में कूड़े की लिफ्टिंग न होने से सारा कूड़ा बीच सड़क पर आ गया जिसमे ट्रैफिक तक को मुश्किल आई। प्राइवेट डाक्टरों का कहना है कि घरेलू कुड़े से पैदा हुए बैक्टीरिया फिश माकीट की दुकानों पर मछलियां खुले में रखी जाती हैं. जिन पर और विषाणु मक्खियों व मच्छरों के जरिए पूरे इलाके में फैल रहे हैं। यहाँ नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा है, लेकिन हैरानी की बात या (वैस्टीरिया बैठने का खतरा और भी अधिक है। यह स्थिति सीधे तौर पर है कि हैल्थ डिपार्टमेंट आंखे बंद कर बैठा है।
हालाँकि सिविल अस्पताल से पैदल रास्ता महज तीन मिनट का है और हल्का इंचार्ज के कार्यालय से चार मिनिट का। खैर इलाके का हाल बेहाल है।