नरेश भारद्वाज
जालंधर। विधायक रमन अरोडा को रविवार को अमृतसर मेडिकल कॉलेज रेफर कर किया गया है। पुलिस के पास रमन के खिलाफ लगाकार शिकायतें आ रही हैं जिसमें पार्किंग वाले से अवैध वसूली से लेकर लाटरी व सट्टेबाजी वालों से भी वसूली की शिकायत आई है। इसके अलावा और भी शिकायतें आ रही हैं
पुलिस कस्टडी में रमन अरोडा की हालत खराब हो गई है। जिन थानों में रमन का सिक्का चलता था आज रमन अरोडा वहां पर सलाखों के पीछे बंद हैं।
रमन की तबीयत रविवार रात को बिगड़ गई जिसके बाद उनको सिविल अस्पताल लाया गया जहां से डॉक्टरों ने उनको अमृतसर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।