26.7 C
Jalandhar
Saturday, October 18, 2025

भारत सरकार द्वारा घरेलू वस्तुओं पर जी.एस. टी कम करने पर जालंधर इलेक्ट्रिकल वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान राकेश कपूर टिंकू ने केंद्र सरकार का धन्यवाद किया

भारत सरकार द्वारा जी एस टी को लेकर कुछ एक घोषणाएँ की गई है

इस पर बात करते हुए जालंधर इलेक्ट्रिकल ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन (R) फगवाड़ा गेट जालंधर के प्रधान राकेश कपूर टिंकू ने कहा के जे काफ़ी सराहनीय हैं और होनी भी चाहिए । रोज़मर्रा की ज़रूरी चीज़ें 12% से घटा कर 5% करके , किसानो और खेतीबाड़ी से सम्बंधित ज़रूरी चीज़ें 18% और 12% से घटा कर 5% करके, स्वास्थ्य संबंधित ज़रूरी चीज़ें भी घटा कर 5% करके, ऑटोमोबाइल की कुछ चीज़ों को 28% से घटा कर 18% करके, पढ़ाई संबंधित ज़रूरी चीज़ों को टैक्स मुक्त करके और कुछ इलेक्ट्रॉनिक्स चीज़ों को 28% se घटा कर 18% करके आम जनमानस को काफ़ी राहत प्रदान की है इसके लिए हमारी जालंधर इलेक्ट्रिकल ट्रेडर्स वेलफ़ेयर एसोसिएशन (रजी.) फगवाड़ा गेट, जालंधर के सभी सदस्य भारत सरकार को धन्यवाद देते हैं और भारतीय जनता को बधाई देते हैं ।

इलेक्ट्रिकल व्यापार से सम्बंधित होने के कारण हमारी एसोसिएशन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और फाइनेंस मिनिस्टर श्रीमती सीतारमण जी को एक अनुरोध भी करना चाहती है । किसी भी व्यक्ति के लिए रोटी, कपड़ा और मकान विशेष महत्व रखते हैं । और ये उनका मूलभूत अधिकार भी है । आमतौर पर व्यक्ति अपने पूरे जीवन में एक बार ही अपने रहने के लिए मकान बना पाता है और कई तो पूरे जीवन में अपना मकान भी नहीं बना पाते । मकान शुरू होने से अंत तक उसमें बिजली का समान और घरेलू ज़रूरी सामान जैसे की बिजली की पाईप, लोहे के बक्से,स्विचेस,तारें,एम सी बी, एल ई डी बल्ब और पैनल, पंखे, कूलर, गीज़र रसोई मे इस्तेमाल होने वाले गैस चूल्हा, चिमनी, मिक्सी, जे एम जी,हैंड ब्लेंडर, टोस्टर और प्रैस इत्यादि वस्तुएँ किसी भी दृष्टि से लग्ज़री नहीं है अपितु अति ज़रूरी वस्तुओं की श्रेणी में आती हैं ।हमारी एसोसिएशन आप से विनम्र निवेदन करती है कि इन ज़रूरी वस्तुओं को अगर आप जी एस टी से मुक्त नहीं कर सकते तो कम से कम इन वस्तुओं को भी 18% से घटा कर 5% की श्रेणी मे ला दें । यह विशेष आग्रह हम व्यापारी होने के नाते नहीं बल्कि साधारण जनमानस की तरफ़ से कर रहें हैं । उम्मीद है कि आप इस विषय पर गंभीरता से विचार करेंगे अगर यह आग्रह आप तक पंहुच सका । एक बार फ़िर से आपका विशेष वस्तुओं पर जी एस टी की दर कम करने के लिए पूरी एसोसिएशन की तरफ़ से आभार करते हैं

इस मौक़े पर एसोसिएशन के चैयरमैन संजीव तलवार जनरल सेक्रेटरी भरत कांकरिया , चीफ ऑर्गनाइज़र जॉय मलिक, कैशियर पंकज गुगलानी और चीफ एडमिनिस्ट्रेटर संजय कोछड़ भी उपस्थित थे

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles