नरेश भारद्वाज
जालंधर। जालंधर में बारिश ने लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। कपूरथला चौक यानी भगवान महावीर मार्ग जोकि केंद्रीय विधानसभा हलका का हिस्सा है, वहां पर ट्रक व कारें धंस गयी। लोगों का हाल बेहाल रहा और लाचारी व बेबसी चेहरे पर झलक रही थी। इन सबके बीच लोग कर्मठ नेता दीपक बाली को मिस कर रहे थे। लोगों की जुबान से निकल रहा था कि हमें जमीनी स्तर का नेता मिलना चाहिए था, जो विधायक रमन के स्थान पर इलाके का विकास करवा सकता। जिसकी गरीबों के बारे दिलों में साहनूभूति होती। दीपक बाली कम से इलाके के लोगों में व गरीब बस्तियों में पकड़ रखते हैं और आम लोगों की समस्याओं व उनके समाधान का तौर तरीका भी पता है और अफसरशाही पर पकड़ भी।
मेयर विनित धीर की भी खासी प्रशंसा हो रही है कि वह खुद गली गली घूम रहे हैं और अधिकारियों को दिशा निर्देश दे रहे हैं। मेयर विनित धीर ने जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए खुद कमान संभाल रखी है। मेयर धीर ने 75893-89211 जा्री किया है ताकि जहां पर भी जलभराव की समस्या है, उसकी तत्तकाल शिकायत इस नंबर पर की जाए।