जालंधर। जालंधर कैंट के पॉश इलाके माडल टाऊन मार्केट में कई बेसमेंट में पानी घुस गया और इलेक्ट्रानिक्स के अलावा कपड़े की दुकानों का लाखों का सामान खराब हो गया। मार्केट के प्रधान व भाजपा की पहली कतार के नेता राजीव दुग्गल खुद रात 3 बजे पहुंच गए और पानी को बेसमेंट से निकवाने का क्रम सुबह तक जारी रखा। डीसी हिमांशु से लेकर निगम कमिशनर संदीप हंस से भी बात की। मजेतार बात है कि इलाके की हल्का इंचार्ज बीबी राजविंदर थियाड़ा व कैंट से विधायक परगट सिंह माडल टाऊन मार्केट तक नहीं आ सके।
भाजपा नेता राजीव दुग्गल के इस कार्य की प्रशंसा काफी हो रही है। रात को तीन बजे से लेकर सुबह तक ट्रैक्टर व मोटर का इंतजाम कर पानी बेसमेंट से निकवाया लेकिन मोबाइल शोरूम का लाखों रुपये का नुकसान हो गया। जिक्रयोग है कि भाजपा नेता राजीव दुग्गल को जब से माडल टाऊन मार्केट का प्रधान चुना गया है, वहां पर काफी बदलाव आया है। भिखारियों को खदेड़ने से लेकर इलाके में सफाई व्यवस्था काफी दरूस्त हुई है।