जालंधर।उत्तर रेलवे कर्मचारी सहकारी गृह निर्माण समिति, रेल विहार, जालंधर की प्रबंध समिति का चुनाव आज हुआ जिसमें काहलों ग्रुप ने भारी जीत हासिल की। हार के डर से विपक्षी दल का कोई भी उम्मीदवार मैदान में नहीं उतरा। इस अवसर पर डॉ. सुखदेव राज, सरदार सुरिंदर सिंह, सरदार इंद्रजीत सिंह, सरदार पवित्र सिंह, श्रीमती बलबीर कौर, श्रीमती पूनम कालिया, श्री इंद्रजीत डोगरा, श्री अनिल पासवान, सरदार गुरमिंदर सिंह जैसे उम्मीदवारों को भारी समर्थन मिला।
अब विधिवत रूप से विजयी उम्मीदवारों से प्रधान व अन्य ओहदेदारों का चयन होगा। जिसके बाद कमेटी तमाम कार्य करेगी। किसी से छिपा नहीं है कि प्रधान हरप्रीत सिंह काहलों ने जब कमेटी संभाली थी तो उसके बाद कॉलोनी में विकास व एकजुटता व सुरक्षा तो लेकर लोगों में काफी उत्साह व भावना बन गयी थी। लिहाजा उसी कड़ी का नतीजा रहा कि रेलवे विहार कमेटी पर दोबारा काहलों ग्रुप का कब्जा हो गया। जिक्रयोग है कि हरप्रीत काहलों पांच साल कमेटी के प्रधान रह चुके हैं संविधान के मुताबिक वह दोबारा चुनाव नहीं लड़ सकते थे लिहाजा उन्होंने बाकी उम्मीदवारों को खडा किया था जिसमें एक तरफा जीत मिली है।