20.7 C
Jalandhar
Sunday, October 19, 2025

भाजपा नेता मक्कड़ के बेटे ने फोटो सहित महिला की डाली फेसबुक पोस्ट, बोले मेरा कड़ा चुराया.. महिला बोली कोठी मालिक ने मुझे मारा, कोठी में होता है अश्लीलता का नंगा नाच..

नरेश भारद्वाज.जालंधर। भाजपा नेता सर्बजीत सिंह मक्कड़ के बेटे मनसिमरन सिंह मक्कड़ ने फ़ेसबुक पर एक महिला की फोटो डालकर घर में बेबी की केयर करने वाली महिला प्रिया मित्रा पर आरोप लगाया है कि उसने उसका सोने का कड़ा चुरा लिया। हालांकि किसी महिला की फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करना अपराध है लेकिन मक्कड़ परिवार में न्याय के मालिक घर में ही है, इसलिए कानून की कोई परवाह नहीं। पिता विधायक रह चुके हैं अकाली दल से और आजकल महिलाओं का सम्मान करने वाली भाजपा के दिग्गज नेता हैं। जालंधर कैंट से चुनाव लड़ने की तैयारियां कर रहे हैं। कैंट ही चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे एक हिंदु राष्ट्रवादी नेता ने अंदरखाते प्रिया मित्रा की पीठ पर हाथ रखा और उसको मैदान में उतार दिया। यह नेता लाल बत्ती वाली गाडियों में घूमते हैं लेकिन मक्कड़ की जडोंं में तेल देने का धंधा भी करते हैं। पहले आप विधायकों से दोस्ती थी, आजकल लाल बत्ती वाले दिल्ली के एक नेता से। उक्त नेता ने मामला दिल्ली भी पहुंचा दिया है कि क्या भाजपा के संस्कार यही है ?
खैर पोस्ट तो मक्कड़ के बेटे ने डाली लेकिन प्रिया मित्रा हिंदू राष्ट्रवादी के नेता का आशीर्वाद लेकर कोठी के बाहर पहुंच गयी और मीडिया से मुखातिब हुई। वीडियो दिखाया कि कोठी में लड़के लड़कियां कैसे अश्लीलता का नंगा नाच कर रहे हैं। हालांकि महिला कोठी मालिक का नाम नहीं बता पाई। वह यह भी नहीं बता पाई कि जिस बच्चे की वह देखभाल करती है, उसके पिता का क्या नाम है ? वह इतना जरूर बोलती रही कि उसको पुलिस के सामने पीटा गया। बच्ची का पापा उसको गंदी नजर से देखता है। बच्ची का पापा कौन है ? वह नाम नहीं पाई। लडकी बंगाल की रहने वाली है। खैर मामला चोरी का है या नहीं है, यह तो पता नहीं है लेकिन भाजपा में रोटियां पकनी शुरू हो गयी है।

 

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles