जालंधर मे आज सुबह एक युवक की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई घटना मकसूदां के अशोक नगर की है
जहाँ एक धर्मिक प्रोग्राम मे एक युवक की कुछ युवकों से कहासुनी हो गई
आरोपी युवकों ने ने दातर मारकर युवक की हत्या कर दी मरने वाले युवक की पहचान गुरप्रीत गोपी के रूप में हुई है
जाते हुए आरोपी युवको ने ताबड़तोड़ गोलियां भी चलाईजिसमे 3 लोग भी जख्मी हुए हैं

