26 C
Jalandhar
Sunday, October 19, 2025

अब ईस्ट वुड के बाद बंसल स्वीट्स, न्या मामला खडा हो गया शहर में एक मिठाई वाले ने माडल टाऊन से गेम शुरू की न्यू जवाहर नगर में खत्म

जालंधर में न्यू जवाहर नगर में मिठाईयों की दुकान खुलने जा रही है जिस पर बंसल स्वीट्स का बोर्ड लग चुका है। लेकिन इस स्वीट्स शॉप को लेकर चर्चा चल रही है कि एक पास ही स्थित मिठाई की दुकान वाले ने अपना कारोबार को सट्ट लगती देखकर कुछ सेटिंगबाज के आगे गुहार लगाकर शिकायतों को करवाना शुरू कर दिया है।

यह मिठाई वाला अकसर ही कारोबारी के इर्द गिर्द दिखता है। सवाल यह खडा हो रहा है कि जब हीट सेवन चल रहा था तब पेट में दर्द क्यों नहीं हुआ? बंसल स्वीट्स का बोर्ड लगते ही कई दलाल एक्टिव हो गए हैं। क्या यह भी ईस्ट वुड की एक जंजीर का हिस्सा है ? जिसमें गेम बजायी गयी थी और गेमबाज अब ईस्ट वुड टैबी को छोडकर बंसल की तरफ चल पडे हैं ?

यह खबर माडल टाऊन से चली और न्यू जवाहर नगर में आकर खडी हो गयी। मामला ईस्ट वुड की तरह ही टॉप पर ढोलक बजाने जा रहा है।

खास बात यह है कि जो मामले को उठा रहा है उसकी तरफ से कितनी वंगार अदा की जा रही है यह पर्दा उठने ही वाला है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles