सात दिन बाद हवा निकली नेताओं की, टैबी भाटिया व उसकी टोली पर मामला दर्ज
आप नेताओं की किरकिरी, टैबी की गिरफ्तारी के लिेए लगा जोर
जालंधर। EAST WOOD VILLA मालिक ओर उनके बेटे भतीजे पर जानलेवा हमला करने के मामले में सत्ताधारी पार्टी के नेताओं की हवा निकल गयी है क्योंकि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सात दिन पहले NOTORIOUS कल्ब के द्वारा देर रात कल्ब को खोलकर रखने के कारण रात क़रीब 2:30 बजे ईस्ट वुड विल्ला मालिक उनके भतीजे,बेटे के सिर पर बोतलें मारी गई थी जिससे वो बुरी तरह घायल हो गया। थाना चार की पुलिस ने TABBY भाटिया,सैहबी भाटिया, बंटी चावला,ओर एक अन्य के खिलाफ ग़ैर ज़मानती धाराओं का मामला दर्ज किया है। यह मामला सात दिन बाद दर्ज किया गया है। सात दिन तक टैबी व उसकी टोली सत्ताधारी पार्टी के नेताओं की चौखट पर बैठी रही लेकिन कमिश्नर धनप्रीत कौर ने कानून के मुताबिक कार्य किया।पुलिस अब टैबी ओर उसके चेलों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी में लग गई है।
टैबी एक लैदर कारोबारी है और उसका नाम विश्वस्तरीय है। लेकिन ईस्ट वुड के मल्होत्रा ने भी पूरी ताकत लगाकर इसको मुकाम तक पहुंचा दिया।
अब सत्ताधारी नेताओं की टीम अपनी फ़ज़ीहत होती देखकर ईस्ट वुड की फाइलों को खंगालने की तैयारी कर रहे हैं।