21.3 C
Jalandhar
Tuesday, October 21, 2025

विधायक रमन के निकटवर्ती आढती की बेल अर्जी मंजूर एडवोकेट मंदीप की दलीलों से सहमत हुए जज

जालंधर भ्रष्टाचार के आरोप में विधायक रमन अरोड़ा के निकटवर्ती महेश मखीजा की जमानत याचिका मंजूर हो गई है। बचाव पक्ष के वकील मंदीप सचदेवा की तर्क व दलीलें सुनने के बाद अदालत ने मखीजा की जमानत मंजूर कर ली है।इंस्पेक्टर हरप्रीत कौर, महेश मखीजा और एटीपी सुखदेव वशिष्ठ जेल में बंद है।

बीते दिन नगर निगम की महिला इंस्पेक्टर हरप्रीत कौर ने अपनी रेगुलर बेल लगाई है। मामले की जानकारी देते महेश मखीजा के एडवोकेट मनदीप सचदेवा ने बताया कि रेगुलर बेल को लेकर आज कोर्ट में सुनवाई थी। जहां कोर्ट ने उनकी दलीले सुनने के बाद बेल अर्जी को मंजूर कर लिया है।

 

एडिशनल सेशन जज जसविंदर सिंह की अदालत में करप्शन केस में अरेस्ट किए गए विधायक रमन अरोड़ा, एटीपी सुखदेव वशिष्ठ, निगम इंस्पेक्टर हरप्रीत कौर और आढ़ती महेश मखीजा की न्यायिक हिरासत की अवधि 20 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। हरप्रीत कौर की बेल पर 13 अगस्त को सुनवाई होगी। वहीं दूसरी ओर विधायक रमन अरोड़ा ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई हुई है। विधायक के मामले में आज हाईकोर्ट में सुनवाई हुई, जहां कोर्ट में बेल पर अब 27 अगस्त को सुनवाई होगी।

मखीजा विधायक रमन अरोडा के राजदार थे और काफी करीबी माने जाते थे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles