नरेश भारद्वाज
जालंधर।जालंधर पुलिस ने भार्गो कैंप स्थित विजय ज्वैलर्स में हुई डकैती का मामला सुलझा हुए सनसनीखेज खुलासे किए हैं। इस दौरान पुलिस ने आरोपियों से सोना और मोटरसाइकिल बरामद कर ली है। पुलिस ने 3 मुख्य आरोपियों कुशल, गगन और करण के साथ उनके एक साथी को भी गिरफ्तार किया है। लेकिन आरोपियों से सोना तो महज 25-30 लाख का बरामद हुआ है लेकिन घटनाक्रम वाले दिन शोर मचाया गया कि सवा करोड़ का सोना लूट लिया गया है। सवा करोड़ का सोना सुनकर चंडीगढ़ तक बैठे आला अधिकारियों की नींद उड़ गयी कि अगर बरामदगी न हुई तो काफी किरकिरी होगी। मंत्री मोहिंदर भगत का प्रेशर और जनता के कैंडल मार्च से पुलिस ने आरोपियों तक पहुंचने में फुर्ती दिखाई।
पुलिस ने आरोपियों से 8 सोने के लेडीज सैट बरामद किए हैं। आरोपी कुशल से 40 सोने के लेडीज टॉप्स, आरोपी गगन से 12 सोने की चैन, 7 सोने की लेडीज अंगूठियां, मोटरसाइकिल व अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि वारदात में प्रयुक्त पिस्टल आरोपियों ने घटना के बाद अपने एक सहयोगी को सौंप दी थी। उक्त आरोपी की गिरफ्तारी व हथियार की बरामदगी के लिए आगे की कार्रवाई जारी है। डीसीपी ने कहा कि आरोपी कुशल ने बरामदगी के दौरान पुलिस हिरासत से भागने का प्रयास किया। इस दौरान दीवार फांदने के चक्कर में उसका पैर फ्रैक्चर हो गया। उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया। लेकिन बरामद सोने की कीमत तो महज 25-30 लाख ही निकली। फिर सवाल है कि सवा करोड़ का शोर किसने मचाया ?

