जालंधर की एक युवती को दुबई में नौकरी का सब्जबाग दिखाकर उसके साथ रेप करने का मामला सामने आया है यही नही उसकी अश्लील वीडियो भी बना कर ब्लैकमेल कर अपने अन्य साथियो से भी उसके शारीरिक संबंध बनाने को मजबूर किया
नोएडा के रहने वाले आरोपी वरुण कुमार जो खुद को एक कंपनी का मालिक बताता था और युवतियों को नौकरी के लिए दुबई में भेजना का दावा करते था
पीड़ित युवती की शिकायत पर महिला पुलिस थाना में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है आरोपी के बाकी साथियों के खिलाफ भी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है
पीड़ित युवती ने बताया कि आरोपी के सम्पर्क में वो एक महिला के जरिए आई थी उस महिला ने बताया कि आरोप दुबई में रहता है और बहुत सारी महिलाओं को वो दुबई में नौकरी दिला चुका है
महिला ने उसे आरोपी का व्हाट्सएप नम्बर दिए
और वरुण से सम्पर्क करने पर उसे वीसा और नौकरी के दस्तावेज तैयार करने के लिए आधार कार्ड ,शिक्षा के डाकुमेंट और 50000 उसे जालंधर के एक होटल के बाहर दिए
कुछ दिनों बाद आरोपी ने उसे फिर दस्तावेजों पर साइन कराने के बहाने एक होटल के बाहर बुलाया और कार में बिठाकर कोल्डड्रिंक पीने को दी और वो बेहोश हो गई बेहोशी की हालत में उसके साथ रेप किया गया
और उसकी अश्लील वीडियो बना ली और ब्लैकमेल कर कई बार जालंधर, फगवाड़ा और बंगा के होटलों में अपने साथियों से सम्बद्ध बनाने को मजबूर किया
फिहलाल आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है
और गिरफ्तारी के लिए दबिश की जा रही है
जालंधर:युवती से दुबई भेजने का झांसा देकर रेप,अश्लील वीडियो बना दोस्तों के साथ बनवाए संबंध, केस दर्ज
