जालंधर के वार्ड-2 के राजा गार्डन के लोग पानी के लिए प्रदर्शन करने के लिए मज़बूर हैं। राजा गार्डन के लोग ट्यूवबेल की समस्या को लेकर मेयर से मिलने पहुंचे। मोहल्ला निवासीओं ने बताया कि ट्यूबवेल राजा गार्डन के लिए पास हुआ था लेकिन ट्यूबवेल की लगाया गदईपुर में जा रहा है। स्थानीय निवासी सुरिंदर पाल ने कहा अगर ऐसा हुआ तो राजा गार्डन के लोगों के लिए पानी का गंभीर संकट खड़ा हो जाएगा। मौके पर मेयर ने लोगों को आश्वासन दिया कि राजा गार्डन में ही ट्यूबवेल लगेगा।
मेयर की दख्लअंदाजी से दोबारा शिप्ट होगा ट्यूबवेल पास कहीं पर हुआ, लगाने की तैयारी किसी अन्य इलाके में

Previous article