नरेश भारद्वाज
शहर के गरीब बस्तियों में गंदे पानी की सप्लाई और जलजमाव के कारण डायरिया जैसी गंभीर बीमारी फैल रही है, जिससे अब तक दर्जनों लोग बीमार पड़ चुके हैं। स्थानीय अस्पतालों में मरीजों की लंबी कतारें लगी हैं, लेकिन प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। खासकर जालंधर केंद्रीय में हाल बेहाल है। इलाके के लोग लाचार व बेबस हैं । विेधायक रमन अरोड़ा जेल की सलाखों के पीछे हैं। दूसरे प्रबल दावेदार दीपक बाली ने खुद को चंडीगढ़ की राजनीति में शिफ्ट कर लिया है। तीसरे इलाके के हलका इंचार्ज नितिन कोहली सेलिब्रिटी हैं और महंगे परिेधाम व गाड़ियों में घूमने वाले हैं। हाल ही में बशीरपुरा में एक बजुर्ग इकबाल सिंह सिस्टम की भेंट चढ गया। उसके घर तक नितिन कोहली आप के हलका इंचार्ज हैं लेकिन मृतक के घर जाकर संवेदना प्रकट तक नहीं की।
केंद्रीय हल्का की सड़कों की हाल खस्ता है एक एक फीट तक गड्डे बन चुके हैं। केंद्रीय हलके के लोग लाचार व बेबस और ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।
नितिन कोहली एक व्यस्त कारोबार करने वाले है और जिमखाना को उंगुलियों पर चलाने वाले हैं लेकिन केंद्रीय हल्का गरीबों की बस्ती है जिसमें आबादपुरा से लेकर गुरूनानक पुरा, काजी मंडी से लेकर रामामंडी की कई स्लम बस्तियां हैं। वहीं शहर के बीचो बीच कूडे का डंप मछली मार्केट में बन रहा है जिस पर विस्तृत रिपोर्ट कल फाइल की जाये
गी।

