21.7 C
Jalandhar
Saturday, October 18, 2025

परगट सिंह व राजविंदर थियाड़ा में खड़की, बीबी बोली परगट सिंह क्यों गुमराह कर रहे हो लोगों को… बीबी थियाड़ा व परगट सिंह में तल्खी, अर्बन अस्टेट ब्रिज के उद्घाटन को लेकर बवाल

नरेश भारद्वाज

 

जालंधर कैंट। अर्बन अस्टे‍ट फाटक के उदघाटन को लेकर कैंट विधायक परगट सिंह व बीबी थियाड़ा के बीच खड़क गई। मौके पर तल्खी भी हुई। दोनों तरफ से माहौल गर्माया रहा।

दअरसल, इस ब्रिज का उदघाटन अधिकारिक रूप से नहीं हुई है लेकिन लोगों ने आवाजाही के लिए इसका उपयोग करना शुरू कर दिया है। भारी बारिश के कारण इस पुल में पानी भर गया। कैंट की आप की इंचार्ज बीबी राजविंदर थियाड़ा अपने लाव लश्कर के साथ मौके पर खड़े होकर रेलवे व अन्य मशीनरी से पानी निकलवा रही थी कि वहां पर कैंट विधायक परगट सिंह पहुंच गए। परगट सिंह ने खबरनवीसों को कहा कि इस पुल का उदघाटन सरकार ने कर दिया लेकिन पानी प्रबंधन नहीं किया। जिस पर बीबी थियाड़ा के माथे पर बल पड़ गए और बीबी थियाड़ा ने कहा कि किसने उदघाटन किया ? एक भी खबर फोटो दिखाओ ? लोगों को गुमराह न करो एमएलए साहब। बाद में परगट भी बहन जी बहन जी करने लगे। परगट ने कहा कि वह संसदीय फंड से 50 लाख लेकर आएंगे। बाद में गेंद थियाड़ा के पाले में डाली कहा कि सरकार इनकी है, यह आगे लगकर काम करवाएं। हालांकि माहौल गर्मा गया लेकिन नेताओं ने संयम रखकर माहौल बिगड़ने नहीॉ दिया।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles