जालंधर। कुक्कड़ पिंड Kukkar Pind) में हल्का इंचार्ज राजविंदर थियाड़ा (Rajwinder Thiara) की गांव वासियों से उस समय तल्खी हो गई जब वह अपने साथियों सहित गाॉव में जायजा लेने आई थी। किसानों व गांव वालों ने कहा कि उनको कोई डर नहीं है। वह सरकार की धक्केशाही से घबराने वाले नहीं है।
यह विरोध घटना Jalandhar Cantonment के Kukkar Pind में हुई थी, जहां राजविंदर थियाड़ा राहत सामग्री वितरित करने आई थीं। वहीं BKU (Doaba) ब्लॉक अध्यक्ष सुखवीर सिंह और गांव के सरपंच जुगराज सिंह ने उनका विरोध किया। दोनों पक्षों के बीच यह टकराव लगभग दो घंटे तक चला, जब पुलिस ने हस्तक्षेप कर स्थिति को शांत कराया ।