नरेश भारद्वाज
जालंधर के प्रसिद्ध विवादित मेरिटोन होटल में एंकर से नशीला पदार्थ पिलाकर हवस का शिकार बना डाला। पुलिस ने एक हवस के पुजारी को दबोच लिया है।जिसमें तीन युवकों ने लड़की को नशीली दवाई पिलाकर उससे बारी बाक़ी बलात्कार किया। सूचना के बाद पुलिस ने जालंधर के तीन दोस्तों के खिलाफ रेप का केस दर्ज कर दिया है। थाना रामामंडी के इंस्पेक्टर मनजिंदर सिंह ने बताया कि शनिवार को होटल मेरिटोन में एक युवती ने कमरा लिया हुआ था जिसके साथ वाला कमरा तीन युवकों ने लिया था जिन्होंने रात को अकेली लड़की का फ़ायदा उठाया ओर उसके कमरे में जाकर उसे धोखे से नशीला पदार्थ पिला उससे बलात्कार किया सुबह होश आने पर लड़की ने सारी घटना पुलिस को बताई। बताया जा रहा है कि पुलिस ने एक आरोपी लाली निवासी रामामंडी की पहचान कर ली है जबकि दो साथियों की तलाश जारी है। लड़की कार्यक्रम में एंकर का काम करती है। जो कि नूरमहल की रहने वाली बताई जा रही है।
यह होटल विवाद से जुडा रहा है। पार्टनर विवाद भी काफी चर्चा में रहा। अब एक दंत चिकित्सक के पास होटल की मलकीयत है।

