जालंधर । प्रेस क्लब चौक में शाम को जय श्रीराम के नारे के बाद हिंदू और मुस्लिम पक्षों में जमकर हंगामा हो गया। बताया जा रहा है कि ‘आई लव मोहम्मद’ के मसले को लेकर मुस्लिम पक्ष के लोग कमिश्नर दफ्तर मेमोरेंडम देने जा रहे थे।
इस दौरान प्रैस क्लब चौक पर एक हिंदू व्यक्ति ने जय श्रीराम का नारा लगा दिया। हिंदू पक्ष के लोगों का आरोप है कि नारा लगाने के बाद मुस्लिम पक्ष के लोगों ने उसे घेर लिया, उसकी स्कूटी की चाबी छीन ली और उसे पीटने की भी कोशिश की।
रास्ते से गुजर रहे अन्य लोग हंगामा देखकर वहां इकट्ठा हो गए। इसके बाद दोनों पक्षों में जोरदार विवाद हुआ। दोनों तरफ से जय श्रीराम और अल्लाह हू अकबर के नारे लगने लगे। हिंदू पक्ष के नारा लगाने वाले व्यक्ति की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
वहीं, मुस्लिम पक्ष से आल इंडिया उलेमा के चेयरमैन मोहम्मद अकबर अली ने बताया कि वे देश में मुस्लिमों से हो रहे भेदभाव के खिलाफ कमिश्नर दफ्तर में मेमोरेंडम देने जा रहे थे। इस दौरान एक व्यक्ति ने उन्हें देखकर जय श्रीराम के नारे लगाए।
उन्होंने कहा कि उन पर लगाए जा रहे मारपीट के आरोप झूठे हैं और हिंदू व्यक्ति की छीनी गई स्कूटी की चाबी वापस करवा दी गई है। मौके पर पुलिस पहुंच गई है और दोनों पक्षों को शांत करने में लगी है।