नरेश भारद्वाज
जालंधर.आप में तेजी से सीढिया चढ रही न्यू इमेज की पूजा सिंह व राजविंदर थियाडा के बीच कड़वाहट जगजाहिर होने लगी है।
पूजा सिह को आप मे लाने वाली राजविंदर थियाडा थी। पार्टी के प्रधान अमन अरोडा ने चंडीगढ़ में जब पूजा को ज्वाइन करवाया तो बगल में थियाडा खडी थी और दूसरी तरफ दीपक बाली।
पूजा सिंह ने दिल्ली के आप नेताओं तक पकड़ बना ली और थियाडा पीछे छूट गयी। सियासत खेल ही ऐसा है।
पूजाा सिंह ने सिसोदिया तक से मुलाकात कर ली और उसको दिल्ली टीम से मिलाने में दीपक बाली ने अहम भूमिका अदा की। पूजा मेहनती व कर्मठ है लिहाजा पार्टी में पकड़ मजबूत हो रही है। डिजिटल पोस्ट ने पहले ही खुलासा कर दिया था कि पूजा सिॉह व राजविंदर थियाडा में खटपट शुरू चुकी है और वह दीपक बाली के खेमे में जा चुकी है। वीरवार की फोटो भी यह कहती है जब पूजा सिंह ने गुलदस्ता लेकर दीपक बाली के साथ तस्वीर क्लिक करवायी लेकिन इस फोटो में बीबी राजविंदर थियाडा की परछायी तक नही थी।