रेप मामले में उम्रकैद की सज़ा भुक्त रहे पास्टर बजिन्दर सिंह को जेल में VVIP ट्रीटमेन्ट उपलब्ध कराने के मामले में पंजाब सरकार ने मानसा जेल के सुपरिडेंट इक़बाल सिंह बराड़ को सस्पेंड कर दिया है
जिकरजोग है के पंजाब सरकार दुबारा जेल में चलाए जाए सर्च अभियान के दौरान पास्टर बजिन्दर सिंह की बैरी से मोबाइल फोन और नकदी मिली थी
AIG जेल ने राजीव अरोड़ा ने जब अचानक मानसा जेल मे सर्च ऑपरेशन चलाया तो पास्टर की बैरिक से नकदी और मोबाइल मिला था
इसके बाद थाना सदर मानसा में पादरी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और पंजाब सरकार ने कड़ी कार्रवाई करते हुए जेल सुपरिडेंट इक़बाल बराड़ के निलंबित किया गया