अमृतसर:गुरुनानक जयंती पर भारत से पाकिस्तान के ननकाना साहिब जाने वाले जत्थे पर पाबंदी लगाने से सिख संगतों में भारी रोष है
इस पर बात करते हुए
अकाल तख्त साहिब के पूर्व जत्थेदार और नए बने अकाली दल के प्रधान ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा है धार्मिक यात्रा पर पाबंदी लगाना सिखों के धर्मिक मामलों में दखल है
ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि अगर भारत और पाकिस्तान में क्रिकेट मैच हो सकता है तो धर्मिक यात्रा कियो नही
उन्होंने ने कहा कि युद्ध की आड़ में करतारपुर कॉरिडोर ना खोलना सिखों के प्रति केंद्र सरकार की दुर्भावना दिखाता है
उन्होंने ये भी कहा के जब भारत पाकिस्तान के बीच तीन युद्व हुए तब भी ये यात्रा नही रोकी गई थी
ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार को तुरंत अपने फैसले को बदलने की जरूरत है
ताकी सिखों का दिल्ली की सरकार की तरफ विश्वास बहाल हो