जालंधर शहर के एक बड़े कारोबारी से किसी गैंगस्टर ने 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी है।सेदा गेट के कारोबारी के बेटे को फोन कर ये मांग की है। पुलिस ने फिलहाल केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। जिस नंबर से कॉल आया है, उसे ट्रेस करवाया जा रहा है। गैंगस्टर ने ये भी कहा है कि अगर पैसे ना दिए तो उसे व उसके परिवार को मार दिया जाएगा। फिलहाल इस मामले में कोई भी पुलिस अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है।इस कारोबारी का बडे पैमाने पर नया बाजार में फाइनेंस के साथ विवादित कारोबार भी हैं
जालंधर:सेदा गेट के कारोबारी से गैंगस्टर ने मांगी करोड़ो की फिरौती,बेटे को फ़ोन कर धमकाया
