फगवाड़ा में पुलिस ने रिश्वत लेने के आरोप में CIA इंचार्ज समेत चार पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार किया है
गिरफ्तार आरोपियों में CIA इंचार्ज बिस्मान सिंह माही Asi निर्मल सिंह Asi जसविंदर सिंह कांस्टेबल जगरूप सिंह शामिल है
DIG जालंधर रेंज नवीन सिंगला ने बताया के आरोपियों ने एक तस्कर को छोड़ने के बदले ढाई लाख रुपये की रिश्वत ली थी
उन्होंने ने बताया आरोपियों को मेडिकल जांच के बाद कोर्ट में पेश किया जायेगा
थाना सदर फगवाड़ा में आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया गया है
कपूरथला के फगवाड़ा मे CIA के इंचार्ज समेत चार पुलिस कर्मचारी गिरफ्तार, तस्कर को छोड़ने के बदले ली थी ढाई लाख की रिश्वत
