पठानकोट के बॉर्डर क्षेत्र में पड़ते रावी दरिया कथलोर पुल के नीचे एक 9 वर्षीय बच्ची की लाश मिली है। बच्ची की मौत पानी में डूबने से हुई है। बच्ची के परिवार सदस्य बोल रहे हैं कि उनके परिवार से एक महिला और दो बच्चे ओर पानी में बह गए थे। उनका अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। परिवार ने बच्ची का पुलिस को पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया है।
माधोपुर (पठानकोट ) रावी दरिया से आज सुबह 9 बजे के करीब 89 हजार क्यूसिक पानी डाउनस्ट्रीम छोड़ा जा रहा था। बताया जा रहा है कि माधोपुर इरीगेशन विभाग की ओर से रणजीत सागर डैम को 3 घंटे के लिए पानी बंद करने के लिए रिक्वेस्ट की गई है ताकि जो कर्मचारी कल रावी में बह गया था उसको एनडीआरएफ़ के मदद से ढूंढा जा सके ।
दर्दनाक, रूला देने वाली तस्वीर… पठानकोट में नौ साल की बच्ची बाढ़ में बहकर मरी
