जालंधर। मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा के सरे स्थित ‘कैप्स कैफे’ पर एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट गूंजी, जिसने सनसनी मचा दी है। 7 अगस्त 2025 को हुई इस ताजा फायरिंग की जिम्मेदारी गोल्डी ढिल्लोंऔर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में गैंग ने धमकी दी कि अगर उनकी बात नहीं सुनी गई, तो अगला हमला मुंबई में होगा। चंद दिन पहले भी फायरिंग की गयी थी ओर दो दिन पहले ही कपिल शर्मा ने कहा था कि वह और उनका परिवार डरने वाला नहीं है।
इससे पहले 9 जुलाई 2025 को भी कैफे पर गोलियां चलाई गई थीं। मुंबई पुलिस और कनाडाई सुरक्षा एजेंसियां इस हमले की जांच में जुट गई हैं।
9 सेकंड के वायरल वीडियो में दर्जनभर से ज्यादा गोलियों की आवाज सुनाई दे रही है। हमलावरों ने कैफे की खिड़कियों को निशाना बनाया, जिससे संपत्ति को भारी नुकसान हुआ, हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ। यह कैफे, जिसका संचालन कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी चतरथ करती हैं, 4 जुलाई 2025 को सॉफ्ट लॉन्च के बाद से ही गैंगस्टरों के टारगेट पर है।
सरे पुलिस के मुताबिक उन्हें रात 1:50 बजे (स्थानीय समय) 120 स्ट्रीट के 8400 ब्लॉक में गोलीबारी की सूचना मिली। पुलिस के मुताबिक, ‘घटनास्थल पर गोलियां चलने की पुष्टि हुई। कर्मचारी अंदर मौजूद थे, लेकिन कोई घायल नहीं हुआ।’ फ्रंटलाइन इन्वेस्टिगेटिव सपोर्ट टीम जांच में जुटी है, और संभावित मकसद व अन्य घटनाओं से संबंध की पड़ताल कर रही है।
फायरिंग के बाद एक सोशल मीडिया पोस्ट ने सनसनी मचा दी, जिसमें गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने हमले की जिम्मेदारी ली। पोस्ट में लिखा, ‘जय श्री राम, सत श्री अकाल। राम राम सभी भाइयों को। आज सरे में कपिल शर्मा के कैप्स कैफे पर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस बिश्नोई गैंग लेते हैं। हमने टारगेट को कॉल किया था, लेकिन रिंग नहीं सुनी। अब भी नहीं माना, तो अगली कार्रवाई मुंबई में होगी।’ यह धमकी न केवल कपिल शर्मा के लिए, बल्कि मुंबई पुलिस के लिए भी चेतावनी है।