नरेश भारद्वाज
पंजाब क पूर्व DGP मोहम्द मुस्तफा के बेटे की मौत के बाद पंचकूला में पंजाब के पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा के खिलाफ बेटे अकील अख्तर की हत्या और आपराधिक षडयंत्र रचने का मामला दर्ज हुआ है। उनके साथ-साथ उनकी पत्नी, बेटी और पुत्रवधू के खिलाफ भी षडयंत्र में शामिल होने का मामला दर्ज हुआ है।
पंजाब के पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना और पंजाब के पूर्व DGP (मानवाधिकार) मोहम्मद मुस्तफा के बेटे अकील की मौत के मामले में पड़ोसी शमशुद्दीन ने गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया कि अकील की पत्नी और पिता के बीच अवैध संबंध थे, जिसमें रजिया सुल्ताना भी शामिल थीं।
शमशुद्दीन ने पंचकूला के पुलिस कमिश्नर को शिकायत सौंपी थी, जिसको आधार बनाकर अब पंचकूला MDC थाना पुलिस ने मोहम्मद मुस्तफा, उनकी पत्नी पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना, पुत्रवधू व बेटी के खिलाफ धारा 103 (1), 61 BNS के तहत मामला दर्ज किया है।
बता दें कि अकील की 16 अक्टूबर की देर रात पंचकूला में मौत हो गई थी। परिवार ने बताया था कि दवाइयों की ओवरडोज के कारण उसकी मौत हुई थी। इसके बाद अकील का 27 अगस्त का एक वीडियो सामने आया है। इसमें वह कह रहा है कि परिवार के लोग उसे मारने के लिए साजिशें रच रहे हैं। पिता-पत्नी के अवैध संबंधों का भी जिक्र किया है।
“अकील ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 27 अगस्त को वीडियो शेयर किया था। 16 मिनट 11 सेकेंड के इस वीडियो में अकील ने शुरुआत में कहा कि आज 27 अगस्त 2025 है। मैं अपने रिकॉर्ड रखने के लिए ही वीडियो शूट कर रहा हूं। मैंने डेढ़ साल पहले अपने डैड और वाइफ का अफेयर डिस्कवर किया। मुझे यह पहले ही पता लगना चाहिए था। हालांकि, शादी के एक साल बाद 2018 में मैंने इन्हें ड्रेसिंग रूम के पास पकड़ लिया, लेकिन वह भाग गया था”
“अकील ने वीडियो में आगे कहा कि इसके बाद उसने मेरे को डिटेन कराया, लीगली। मैं बहुत मेंटली प्रेशर में हूं। मेरे को लगता है कि आज फिर झूठा केस करेंगे। एक बार ये ऑलरेडी ट्राइ कर चुके हैं। एक मामले में इन्होंने झूठा पर्चा कर दिया। उस वक्त SHO और कमिश्नर ने कहा था कि पर्चा मत करो, टिक नहीं पाएगा। मेरी मां और मेरी बहन मेरे डैड के कमरे में बैठे बात कर रहे थे कि इसका कुछ इंतजाम करो। पंचकूला में इनकी चल नहीं पा रही, क्योंकि यहां की पुलिस इनके अंडर में नहीं आती। वह बात कर रहे थे कि चुनाव जीतने के बाद इसका फैसला करेंगे। मुझे कहते थे कि तेरा कैरेक्टर मैं स्टेब्लिश कर दू
“अकील ने कहा कि मैंने मेरी वाइफ और मेरे डैड का जो अफेयर डिस्कवर किया, हालांकि मैं ये नहीं जानता कि मेरी वाइफ का उसके साथ अफेयर कैसे हुआ। मैं इसको लेकर काफी चिंतित हूं। मुझे इसको लेकर चिंता भी होती है। इसने मुझे शादी की पहली रात को भी टच नहीं करने दिया। सुबह जब मैंने इससे पूछा कि नहा लिए क्या, तो वह बोली-मेरे साथ नहाना था क्या? फिर इसको लेकर मेरी उससे लड़ाई भी हुई। मैं अपने रूम में रहा, फिर ये आ गई और मेरे पास लेट गई।”

