नरेश भारद्वाज
जालंधर। पंजाब के पटियाला जिले में पड़ने वाले शुतराणा हलके के विधायक कुलवंत बाजीगर व उसके दोनों बेटों पर किडनैपिंग करवा कर टांगे तुड़वाने के आरोप में कैथल की गुहला चीका पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस सभी आरोपियों की लोकेशन, कॉल डिटेल व सीसीटीवी फुटेज जांचेगी, ताकि मामले की गहनता से जांच हो सकें।
मंगलवार रात को करीब नौ बजे रामथली पुलिस चौकी में किडनैपिंग सहित अन्य धाराओं में गांव चिचड़वाली निवासी गुरणचरण ने शिकायत दी।
शिकायत में बताया कि उसने गांव में सरपंच का गत चुनाव लड़ा था। चुनाव को लेकर विधायक व अन्य आरोपियों उसके साथ रंजिश रख रहे थे। क्योंकि विधायक का भाई भी यहीं चुनाव लड़ता है। मंगलवार सुबह वह एक दोस्त के साथ हरियाणा के कैथल जिले के खरकां गांव में बजरी लेने के लिए रवाना हुआ था, जैसे ही वह वापस गांव की तरफ चला तो सामने से एक स्विफ्ट कार आई और उसमें से चार युवक निकले। दो के हाथों में पिस्तौल थी। एक के हाथ में लोहे की रॉड थी।
आरोपियों ने हथियारों के बल पर कार में बैठा लिया। कुछ दूर जाकर एक अज्ञात आरोपी पर वीडियो कॉल आई, जिसमें विधायक का बेटा बोल रहा था। विधायक के बेटे ने आरोपियों को कहा कि दोबारा उसके पापा विधायक के खिलाफ वीडियो डाले तो जान से मार देंगे। आरोप है कि विधायक के बेटे ने अज्ञात आरोपियों को कहा कि कि इसकी दोनों टांगे तोड़ दो। लोहे की रॉड से मेरी दोनों टांगें तोड़ दी। इसके बाद आरोपी पिस्तौल में गोलियां डालने लगे तो उसकी आवाज सुनकर कई लोग आए गए। जिसको देखकर आरोपी भाग गए। पुलिस ने भी तभी से मामले की जांच शुरू कर दी है।

