नरेश भारद्वाज
जालंधर। विधायक रमन अरोड़ा के खिलाफ अवैध वसूली का नया मामला रामामंडी थाने में दर्ज कर लिया गया है। अभी विेधायक जेल में है और निचली अदालत से बेल बाउंड भरने के बाद रिहाई होगी लेकिन नया मामला दर्ज कर उनकी दोबारा गिरफ़्तारी हो सकती है।
वहीं विधायक के समधि राजू मदान ने विधायक की जमानत पर सत्यमेव ज्यते लिखकर बधाई दी है। शुद्ध हिंदी में लंबा चौड़ा लेख लिखकर सबको मुबारकबाद दी है।
पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने रमन अरोड़ा को गिरफ्तार किए जाने के 103 दिन बाद, भ्रष्टाचार मामले में उन्हें जमानत दे दी है। यह फैसला तीन सितंबर 2025 सुनाया गया है।गिरफ्तारी 23 मई 2025 को हुई थी और अब 4 सितंबर तक 103 दिन पूरे हो चुके हैं।