कपूरथला 6 जुलाई : आंखों का दान महान दान , दान की गई आंखों से दो जिंदगियां जी लेता है दानी उक्त शब्दों का उदगार अमित पांचाल जिलाधीश ने ह्यूमन राइट्स प्रैस क्लब के सदस्यों को एक ही दिन में 50 लोगो की 100 आंखे दान करने के लिए प्रेरित कर फॉर्म भरवाए । जिसके लिए सेहत विभाग की ओर से संस्था के नाम पर एक प्रशंसा पत्र जारी किया गया जिसे जिलाधीश अमित पांचाल , एस एस पी गौरव तूरा ने संस्था के प्रधान सुकेत गुप्ता एडवोकेट ओर उनके साथियों को दे उन्हें आगे भी ऐसे मानव कल्याण के कार्य करने के लिए प्रेरित किया । उन्होंने कहा कि आंखे दान करना बहुत महान कार्य है लेकिन लोगो में से अंधविश्वास और डर को खत्म कर उन्हें आंखे दान करने के लिए प्रेरित करना उससे भी महान कार्य है जिसे इस संस्था ने बड़ी आसानी से कर दिखाया। वहीं एस एस पी गौरव तूरा ने कहा कि आंखे एक ऐसा अनमोल मोती है जिसके बिना पूरी जिंदगी अंधेरी है आंखें दान कर हम उस अंधेरे को दूर कर सकते है और जो लोग आंखे दान करते है वह दो जिंदगियां जीते है साथ ही ऐसी बहुत कम गिनी चुनी संस्था ही है जो मानव अंग दान करने के लिए लोगों को प्रेरित करने का काम करती हैं। नगर निगम कमिश्नर अनूपम कलेर ने कहा आज के मेडिकल युग में ह्यूमन ऑर्गन ट्रांसप्लांट की सुविधा तो है लेकिन स्वयं इच्छा से दानियो की कमी है ऐसे में इस तरह के कैंप लगना बहुत जरूरी है ताकि मानवता को बचाया जा सके और आगे आने वाले डॉक्टर्स को रिसर्च के लिए मानव अंग मिल सके। ह्यूमन राइट्स प्रैस क्लब के प्रधान ने पंजाब सेहत विभाग, डी सी कपूरथला अमित पांचाल , एस एस पी गौरव तूरा , नगर निगम कमिश्नर का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा उनके पास 100 आंखों के अतिरिक्त 5 लोगों ने मृत्यु के पश्चात अपने शरीर को दान करने की भी इच्छा जताई है जिसके फॉर्म भी अस्पताल द्वारा जल्द भर दिए जाएंगे 5 में से दो तो डॉक्टर दंपति ओर उनकी माता जी हैं । उन्होंने जल्द ही उनकी संस्था द्वारा संत कमल किशोर सहारनपुर वालों का अगस्त में कैंप लगाया जाएगा जिसमें जोड़ो और हड़ियों से संबंधित बीमारियों का पहले ही की तरह मौके पर इलाज किया जाएगा।इस अवसर पर महिला विंग की सुशिल शर्मा , रंजुज कौर ,ज्योति ,अनीता गुप्ता , रूचि गुप्ता ,कृशांगी अग्रवाल , रेनू अग्रवाल ,प्रीति गुप्ता , अरुण खोसला , सरबजीत चैयरमेन ,जगमोहन सिंह जिला प्रधान अनुपम मरवाहा ,आकाश कपूर ,संदीप गाँधी महेश कुमार ,तरुण परुथी चैयरमेन ,हरीश अरोड़ा प्रधान , संजीव खन्ना , सुखजीत वालिया , मास्टर राजकुमार ,पियूष मनचंदा एडवोकेट ,विशाल गुप्ता ,विजय , प्रकाश बाठला आदि मौजूद थे।
ह्यूमन राइट्स प्रैस क्लब ने एक दिन में ही 50 लोगों से करवाई 100 ऑंखे दान,डीसी ने सर्टिफिकेट दे किया सम्मानित :
