जालंधर महिला टीम की ओर से तरनतारन उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू के समर्थन में घर-घर जाकर चुनाव प्रचार किया गया। मजेदार बात है कि इस पूरे प्रचार में टीम को लीड करने वाली शोभा भगत नहीं दिखाई दी। वह जिला प्रधान है लेकिन उनकी टीम ने अपने स्तर पर अलग से प्रचार शुरू कर दिया।
इस दौरान टीम की सक्रिय सदस्य चाहत कौर, प्रवीन भारती और कुम कुम ने लोगों से मुलाकात की और हरमीत सिंह संधू के पक्ष में वोट देने की अपील की।
महिला टीम के सदस्यों ने कहा कि मान सरकार द्वारा राज्य में किए गए विकास कार्यों और जनहित की नीतियों के कारण जनता आम आदमी पार्टी के साथ मजबूती से खड़ी है। पार्टी के उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू एक ईमानदार और साफ-सुथरी छवि वाले नेता हैं, जो जनता की समस्याओं को हल करने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।
महिला टीम ने घर-घर जाकर लोगों को सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी तथा सभी से अपील की कि वे तरनतारन उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू को भारी मतों से विजयी बनाएं।
उन्होंने कहा कि तरनतारन की यह चुनाव विकास, ईमानदारी और जनकल्याण की जीत होगी।

