18.2 C
Jalandhar
Thursday, January 15, 2026

आप के हलका इंचार्ज का सपना देखने वाले नेताओं को कैंट में मिली शिकस्त 2 ज़िला परिषद और 10 ब्लॉक समितियों में बड़ी सफलता,राजविंदर थियाडा मज़बूत चेहरा बनकर उभरी, कई नेताओं की उम्मीदों पर फेर दिया पानी

नरेश भारद्वाज

जालंधर।

हलका जालंधर कैंट में हुए ब्लॉक समिति और ज़िला परिषद चुनावों के नतीजों ने आम आदमी पार्टी की मज़बूती और जनसमर्थन को साफ़ तौर पर साबित कर दिया है और राजविंदर थियाडा मज़बूत चेहरा बनकर उभरी हैं। इन चुनावों में आम आदमी पार्टी ने 2 ज़िला परिषद और 10 ब्लॉक समितियों में शानदार जीत दर्ज कर बड़ी राजनीतिक सफलता हासिल की है। हालाँकि थियाडा को कुर्सी से हटवाने के लिए एक लॉबी ताकत झोंक रही थी लेकिन लॉबी को अब शिकस्त मिली है।

इस ऐतिहासिक जीत के पीछे हलका इंचार्ज राजविंदर कौर थियाड़ा की ज़मीनी स्तर पर की गई कड़ी मेहनत और प्रभावी नेतृत्व को मुख्य कारण माना जा रहा है। मैडम थियाड़ा ने हलका जालंधर कैंट के सभी मतदाताओं का दिल से धन्यवाद करते हुए कहा कि वह हमेशा अपने क्षेत्र के लोगों के साथ खड़ी हैं और उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।

उन्होंने इस जीत को पार्टी कार्यकर्ताओं की जीत बताते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर ईमानदारी से मेहनत की है। हलका कैंट की पूरी टीम मेहनती, ईमानदार और जनता से जुड़ी हुई है, जिसका नतीजा आज इस बड़ी जीत के रूप में सामने आया है।

मैडम थियाड़ा ने कहा कि जिन विधायक परगट सिंह को हलका कैंट की जनता ने तीन बार विधानसभा भेजा, उन्होंने कभी भी गांवों में जाकर लोगों की सुध नहीं ली और न ही जनता को अपने परिवार की तरह समझा। उन्होंने दोहराया कि आम आदमी पार्टी जनता की पार्टी है और गांवों के विकास के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है।

अंत में मैडम राजविंदर कौर थियाड़ा ने कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव में हलका जालंधर कैंट की सीट जीतकर आम आदमी पार्टी की झोली में डाली जाएगी। हालाँकि कैंट हल्का इंचार्ज लगने के लिए डिप्टी मेयर मलकीयत सुभाना, काकू आहलूवालिया, सुरिंदर सोढ़ी समेत कई नेता भाग रहे थे लेकिन उनके हाथ खाली रह गए हैं।

इस मौके पर हलका संगठन इंचार्ज सुभाष भगत, चेयरमैन मार्केट कमेटी , जामशेर से सरपंच गुरिंदर सिंह शेरगिल तथा समस्त गांववासी उपस्थित रहे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles