जालंधर; विजिलेंस विभाग ने रिश्वत कांड जांच टीम में शामिल डीएसपी अरमिंदर सिंह को अचानक से सस्पेंड कर दिया गया है
डीएसपी अरमिंदर सिंह ने रमन अरोड़ा की बहू को साक्षी अरोड़ा को समन भेजा था उसके अगले दिन ही उनका सस्पेंसन ऑर्डर आ गया
विभाग के अनुसार उनका सस्पेंशन डयूटी में कोताही बताकर किया गया लेकिन माना जा रहा है विधायक की बहू को समन भेजना ही डीएसपी की सस्पेंसन की वजह बना
मामला बेहद संवेदनशील हो गया है कियोकि डीएसपी को एक ईमानदार अधिकारी माना जाता था अभी इस वक़्त सभी आरोपी जमानत पर हैं एक ईमानदार अधिकारी को हटाना सरकार की मंशा पर सवाल खड़े कर रहा है इससे जांच प्रभावित होगी
डीएसपी की सस्पेंसन ने सच्चाई सामने आने से पहले ही सिस्टम में ब्रेक लगा दी गई है इस बात से जांच की दिशा बदलेगी
इस बात के संकेत मिलने लगे हैं के सरकार का रूख रमन अरोड़ा की तरफ नरम होने लगा है
कियोके 2 बार ज़मानत की सुनवाई के दौरान 2 बार जांच अधिकारी कोर्ट में रिकॉर्ड लेकर नही गए और तीसरी बार ज़मानत हो गई
अब जब डीएसपी ने साक्षी अरोड़ा को समन भेजा तो अगले दिन ही उन्हें सस्पेंड कर दिया गया
अब सवाल उठने लगे हैं के जब विधायक के बेटे और बहू तक जांच पंहुच चुकी थी तब अचानक जांच अधिकारी को हटाया गया