दरबार साहिब के सिख संग्रहालय में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का चित्र लगाने पर विवाद खड़ा हो गया है
चित्र लगाने के फैसले का विरोध करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के दोषी पटियाला जेल में बंद बलवंत सिंह राजोआना SGPC को चिट्ठी लिख कर विरोध जताया है
राजोआना ने चिठी में लिखा है डॉ मनमोहन सिंह ने उस पार्टी का प्रतिनिधित्व किया है जिसने ऑपरेशन ब्लू स्टार किया है और वो पार्टी दिल्ली दंगों के लिए भी जिम्मेदार है
और वो कांग्रेस पार्टी जो सिखों के नरसंहार के लिए जिम्मेदार है
उस पार्टी के प्रधानमंत्री का चित्र सिखों की सहादत और गौरव का प्रतिनिधित्व करने वाले संग्रालय में लगाना अनुचित है
राजोआना पूर्व मुख्यमंत्री बेअन्त सिंह की हत्या में दोषी करार दिया गया है
और पटियाला जेल में बंद है
फिलहाल Sgpc की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है
सिख म्यूज़ियम गोल्डन टेम्पल में पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के चित्र का विरोध,राजोआना ने SGPC को लिखा पत्र
