कपूरथला ।
कुलदीप शर्मा
शहर के शरीफ नागरिक पंडित जी को साइबर ठग्गों द्वारा तीन दिन तक हाऊस अरेस्ट रखने का मामला सामने आया है।
अगर दोस्त घर उनसे मिलने नहीं पहुंचते तो बन चुका था बड़े फ्रॉड का प्लान ।
पंडित जी अभी तक हैं सदमे में।
स्थानीय निवासी पंडित किशोर चंद शर्मा ने digital post से बात करते हुए बताया कि वह पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग्स एजेंट के तौर पर काम करते हैं।29 अक्टूबर दिन बुधवार को वह पोस्ट ऑफिस जाने के लिए अपनी गाड़ी में बैठ ही रहे थे कि उनके फोन पर 9136300706 नंबर से कॉल आई। फोन ऑन करते ही उधर से बोलने वाले ने पूछा किशोर चंद शर्मा बोल रहे हो ? उन्होंने बोला जी हां बोल रहा हूँ। उधर से बोलने वाले ने कहा कि मैं टेलीकॉम विभाग से बोल रहा हूँ। 2 घंटे में आपका यह नंबर बंद हो जाएगा। क्योंकि आपके नाम से एक सिम जारी हुई है। जिसके आधार पर संगरूर पंजाब के निवासी नरेश गोयल ने 538 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग की है। जिसमें से 200 करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग आपके नाम से हुई है। और नरेश गोयल व तुम्हारे खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। उसके बाद उस ठग ने कहा कि मेरे अफसर से बात करो। तथाकथित अफसर ने अपना नाम रणबीर शर्मा बताते हुए बताया कि वह भी पंजाबी है और अब उसकी पोस्टिंग मुंबई में है। इसलिए वह तुम्हारी मदद कर सकता है, बशर्ते कि जैसे तुम्हे निर्देश दिए जाएं, उनका पालन करते रहो। उन्होंने सबसे पहले बोला कि पंडित जी आपकी जान को खतरा है, नरेश गोयल आपको मरवा सकता है। तुम्हारी हिफाजत हमारी जिम्मेवारी है। किशोर चंद को बोला गया कि तुम 24 घंटे फोन ऐसे ही चलता रखोगे और घर या बाहर के किसी भी व्यक्ति को नहीं बताओगे ।
किशोर चंद ने बताया कि उन्होंने डर के मारे अपनी पत्नी को भी नहीं बताया। ठग समय समय पर उसे निर्देश देते रहे। 29 अक्टूबर की रात भी उन्होंने फोन ऐसे ही चालू रख कर टेंशन में काटी। 30 अक्टूबर को वह मुझसे मेरे बैंक अकाउंटों में कितने कितने पैसे हैं ? एफडी कितनी है ? LIC कितनी है ? पत्नी की LIC कितनी है ? ये सब पूछ कर पूरी लिस्ट बनवाई। वह पंडित जी के बच्चों के नंबर भी पूछते रहे।
उसके बाद कहने लगे कि सभी बैंकों की अमाउंट एसबीआई में ट्रांसफर करो। ऐसे करते करते ही 30 अक्टूबर का दिन और रात भी निकल गई। आज 31 अक्टूबर को मेरे बेटे का अपनी मां को फोन आ गया, उसने कोई ओटीपी लेना था, जो कि मेरे नंबर पे आया होगा। मैं उस वक्त फोन को चालू हालत में ही छोड़कर बाथरूम गया था। पंडित जी ने बताया कि मेरी पत्नी ने मेरे कमरे में आकर जैसे ही ओटीपी देखने के लिए फोन उठाया तो उसकी शकल देखकर उधर से उन्होंने फोन काट दिया। कुछ मिनट बाद ही उनका फोन आ गया कि किसने फोन उठाया था ? और डांटने लगे। फिर पंडित जी को निर्देश दिया गया थोड़ी देर में तुम्हारी सुप्रीम कोर्ट के जज के सामने ऑनलाइन हियरिंग है। तेरे कमरे में कोई नहीं होना चाहिए और फोन ऐसे ही चलता रहना चाहिए। अभी दस मिनट में साहिब आने वाले हैं। फोन चलता रहे और थोड़े अच्छे कपड़े पहन लो। मैं फोन चलता छोड़ ही बाहर आया और पत्नी के कहने पर अपने एक दोस्त सुरेश ठाकुर, जो पंजाब पुलिस के इंटेलीजेंस विंग से संबंधित रहे हैं, को दूसरे फोन से कॉल कर घर आने को बोला। जब उनको बात बताई और उन्होंने उन शातिर ठगों से बात की तो वह कॉल बंद कर भाग खड़े हुए। पंडित किशोर चंद शर्मा अभी तक भी उस सदमे में से निकल नहीं पाए हैं।

