18.2 C
Jalandhar
Thursday, January 15, 2026

जालंधर के कांग्रेस नेता को लगाया वाइस चेयरमैन, नेता जी बोले जबरदस्ती दे दिया पद.. पद की सूची में नाम शामिल किए जाने खान ने जताई आपत्ति.. कांग्रेस नेता ने पार्टी का निकाला पूरा जलूस

नरेश भारद्वाज

 

जालंधर। पंजाब कांग्रेस माइनॉरिटी विभाग की एक कथित सूची में नाम शामिल किए जाने के मामले पर जालंधर निवासी अमजद अली खान ने कड़ा विरोध जताया है। वायरल सूची में अमजद अली खान को विभाग का वाइस चेयरमैन (जालंधर) दर्ज किया गया है, जबकि उनके अनुसार उन्होंने न तो इस संबंध में किसी से कोई आग्रह किया और न ही किसी पद की इच्छा प्रकट की है।

 

अमजद अली खान ने कहा कि उन्हें पूर्व में पंजाब स्तर के कई बड़े राजनीतिक प्रस्ताव मिल चुके हैं, किंतु उन्होंने सभी प्रस्तावों को स्वयं ठुकराया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी के प्रति सम्मान होने के बावजूद वे किसी भी संगठनात्मक पद की आवश्यकता महसूस नहीं करते।

 

उन्होंने विभाग के चेयरमैन से अनुरोध किया कि यदि पार्टी किसी अन्य योग्य व्यक्ति को यह जिम्मेदारी सौंपना चाहती है, तो वह ऐसा करने के लिए स्वतंत्र है। अमजद अली खान ने यह भी स्पष्ट किया कि इस संबंध में उनकी और चेयरमैन की कोई बातचीत नहीं हुई है और बिना सहमति उनका नाम सूची में शामिल किया जाना उनके लिए आश्चर्यजनक है।

 

अंत में अमजद अली खान ने विभाग से आग्रह किया कि इस पद के लिए किसी योग्य और इच्छुक व्यक्ति का चयन किया जाए।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles