पंजाब के रोपड़ में कॉलेज पढ़ने गई युवती का शव सरहद नहर से कार समेत बरामद हुआ है युवती के परिजनों का आरोप है युवती को जसप्रीत सिंह नाम का युवक शादी का झांसा देकर साथ लेकर गया और उसकी हत्या कर दी माछीवाड़ा के गाँव गुरुगड़ का युवक जसप्रीत छात्रा को कॉलेज से अपने साथ ले गया था बीते कल युवती का शव का शव नहर कार की पिछली सीट पर मिला था कार से शराब की बोतल भी मिली थी कार जसप्रीत चला रहा था
मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ था
युवती के परिजनों ने चेतावनी दी थी है के जब तक आरोपी युवक को पकड़ा नही जाता तब तक वो युवती का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे
युवती के पिता ने कहा है जब जसप्रीत गाड़ी चला रहा था तो वो कैसे बच गया
उन्होंने ने कहा आरोपी युवक ने उनकी बेटी की हत्या अपने परिवार के साथ मिलकर की है
पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है
युवती के पिता तरलोचन सिंह ने बताया आरोपी युवक की उनकी बेटी से दोस्ती थी जसप्रीत शादी का झांसा देकर युवती को साथ ले गया और शराब पीकर गाड़ी को नहर में गिरा दिया
परिजनों के बयानों के बाद पुलिस ने युवक के खिलाफ शव को खुर्द बुर्द करने और गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है

