चंडीगढ़ और पंजाब खास कर दोआबा रीजन में पुलिस के पास लगातार इमिग्रेशन कंपनियों के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायतें पहुंच रही हैं। एसएसपी चंडीगढ़ ने पूरे शहर में चल रही इमिग्रेशन कंपनियों पर शिकंजा कसने के लिए सभी थाना प्रभारी और डीएसपी को इमिग्रेशन कंपनियों की जांच करने के निर्देश दिए चंडीगढ़ एसएसपी कंवरदीप कौर के निर्देशाअनुार सभी डीएसपी और एसएचओ ने अपने अपने एरिया में चल ही इमिग्रेशन कंपनियों की चेकिंग की।
पुलिस की छापेमारी की भनक लगते ही सेक्टर 34 और सेक्टर 17 में इमिग्रेशन कंपनी चलाने वाले मालिक दफ्तर पर ताला लगाकर भाग गए। पुलिस उन आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
इस दौरान शहर में 16 कंपनियों के पास पूरे दस्तावेज नहीं मिले जिसमें से अधिकतर कंपनियां बिन रजिस्ट्रेशन के चलती मिली। इसके बाद पुलिस ने 16 इमिग्रेशन कंपनी संचालकों के खिलाफ डीसी के आदेशों की उल्लंघना करने पर केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि एसएसपी ने तीन महीने में यह दूसरी बड़ी कार्रवाई की है। इससे पहले लोगों को विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाली कंपनी संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की थी। एक आरोपी की गिरफ्तारी से करोड़ों की धोखाधड़ी का खुलासा हुआ था। आरोपी सेक्टर 34 में कंपनी चलाता था, जो काफी समय से फरार था। पुलिस ने उसके कब्जे से लग्जरी कारें भी बरामद की थी।

