21.7 C
Jalandhar
Saturday, October 18, 2025

कनाडा में हिन्दू कारोबारी की गोलियां मार की हत्या,कुछ दिन पहले मंदिर के अध्यक्ष के घर औऱ ऑफिस पर हुई थी गोलाबारी

कनाडा मे मंदिर प्रधान के घर पर गोलीबारी के बाद अब सरी में सरे-फ्लीटवुड क्षेत्र में दो अज्ञात हमलावरों ने एक हिंदू व्यवसायी की उसके कार्यालय में गोली मारकर हत्या कर दी मरने वाले की पहचान सतविंदर शर्मा के रुप में हुई है सरे पुलिस सेवा द्वारा जारी सूचना के अनुसार, यह घटना दोपहर करीब 3:45 बजे 160 स्ट्रीट के पास 84 एवेन्यू पर हुई

सतविंदर शर्मा एक प्रमुख व्यवसायी थे, जो डायमंड लेबर कॉन्ट्रैक्टर्स फर्म के तहत एक लेबर कॉन्ट्रैक्टर और प्रॉपर्टी डेवलपर थे। उन्हें कुछ साल पहले जबरन वसूली करने वालों के फोन आए थे, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि ताजा घटना जबरन वसूली या किसी गैंगस्टर से जुड़ी है या नहीं।

सतविंदर शर्मा की हत्या ने हिन्दू समुदाय को गहरे सदमे में डाल दिया है। कुछ दिन पहले एक अन्य व्यवसायी और लक्ष्मी नारायण मंदिर के अध्यक्ष सतीश कुमार के रिफ्लेक्शन बैंक्वेट हॉल पर भी गोलीबारी की गई थी। हालांकि सतविंदर शर्मा पर हमला और सतीश कुमार के रिफ्लेक्शन हॉल पर गोलीबारी का आपस में कोई संबंध नहीं है और न ही ये परिवार संबंधित हैं, लेकिन इस घटना को फिरौती की घटनाओं से जोड़कर देखा जा रहा है। गौरतलब है कि इससे पहले ब्रैंपटन में फिरौती न देने पर व्यवसायी हरजीत सिंह ढड्डा की हत्या के आरोप में डेल्टा के एक घर से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles