सिख फ़ॉर जस्टिस के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो जारी कर जालंधर के फिल्लौर की राधा स्वामी कॉलोनी में बाबा साहिब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर कालिख पोतने का दावा किया है वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मौके पर जा कर इलाके की सीसीटीवी फुटेज निकलवा रही है
आंतकी पन्नू का दावा है के प्रतिमा पर SJF लिखा है और खालिस्तान का झंडा भी लगाया गया है
और धमकी दी है के 6 जून ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर पंजाब,हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में बाबा साहिब की प्रतिमाएं पर कालिख पोती जाएगी
इस घटना के बाद पुलिस और खुफिया एजेंसियों सतर्क हो गई है कियोंके इस से पहले भी फिल्लौर में ऐसी घटना हो चुकी है तब से है दलित संगठनों में भारी आक्रोश था
पुलिस उस एरिया की से सीसीटीवी फुटेज निकलवा रही है ताकि दोषियों को पकड़ कर मुहोल खराब होने ना दिया जाए