जालंधर। जालंधर देहात पुलिस ने जहां गोपी गैंगस्टर को मुठभेड़ में घायल कर दिया वहीं अमृतसर पुलिस ने राजा बिल्ला नाम के गैंगस्टर को मार गिराया।
“गोराया पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी इलाके में घूम रहा है। पुलिस ने नाकाबंदी की और गुरप्रीत को रोकने का प्रयास किया। हालांकि, आरोपी ने अपनी गाड़ी भगा दी और पुलिस पर दो गोलियां चलाईं। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जो गुरप्रीत के पैर में लगी।
अमृतसर देहाती पुलिस ने रईया इलाके में किया बदमाश राजा बिल्ला को मुठभेड़ में मार गिराया। पुलिस का आक्रमण तरनतारन के चुनाव के बाद तेज हो गया है
“अमृतसर में आज (सोमवार) तड़के पुलिस और बदमाशों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। पुलिस की कार्रवाई में दो बदमाश घायल हो गए, जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान एक आरोपी की मौत हो गई।
“पुलिस की फायरिंग में दोनों बदमाश घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल बाइक सवार को तुरंत अमृतसर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान तरनतारन का राजा बिल्ला के रूप में हुई। दूसरा आरोपी मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया, जिसकी पहचान अमृतसर के कृष्णा नगर निवासी के रूप में हुई
“यह कार्रवाई पिछले दिनों धूलका गांव में हुई हत्या से जुड़ी है, जिसमें 50 लाख रुपए की रंगदारी न देने पर एक दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस गंभीर घटना के बाद पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में लगी हुई थी और इलाके में नाकाबंदी व छापेमारी की जा रही थी।”

