नरेश भारद्वाज
जालंधर । 2009 में उन्होंने Mr. India का खिताब जीतने वाले वरिंदर घुम्मण हमारे बीच नहीं रहे। वह डोले का माइनर आप्रेशन करवाने फोर्टिस अस्पताल अमृतसर गये और अकेले ही घर से निकले थे। चूँकि यह माइनर आप्रेशन था इसलिए उनको आज ही वापस आना था लेकिन अचानक उनको कार्डियो अरेस्ट हो गया और मौत हो गयी। वरिंदर ने उसी वर्ष (2009) उन्होंने Mr. Asia प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया ।वह प्रथम भारतीय बॉडीबिल्डर हैं जिन्हें IFBB Pro कार्ड मिला। 2011 में उन्हें ऑस्ट्रेलिया ग्रां प्रिक्स (Australian Grand Prix) में सफलता मिली।उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताएँ भी लड़ी हैं और भारतीय टीम का नेतृत्व किया है 
उन्होंने पंजाबी फिल्म Kabaddi Once Again (2012) में मुख्य भूमिका निभाई। हिंदी फिल्म Roar: Tigers of the Sundarbans (2014) में भी अभिनय किया।2019 में Marjaavaan में भी उनका किरदार था। आने वाली फिल्म Tiger 3 में भी वो दिखाई देंगे
उनकी मौत पर यकीन नहीं हो रहा है। पंजाब में शोक की लहर दौड़ गई है