अमृतसर के मजीठा बाईपास पर इक रिहाशी कॉलोनी में आज सुबह एक जबरदस्त ब्लास्ट हुआ
धमाका इतना जबरदस्त था के एक व्यक्ति के हाथ पांव उखड़ गए धमाका से लोगों में दहसत फैल गई
धमाके की सूचना पाते ही पुलिस ने मौके पर जाकर मामले की जाँच शुरू कर दी है घायल व्यक्ति को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है फिलहाल घायल व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है
Ssp मनिदर सिंह ने आंतकवादी घटना से इंकार नही किया है
चौकी इंचार्ज ने कहा है के जख्मी व्यक्ति के हाथ पांव उड़ चुके थे

