22.9 C
Jalandhar
Saturday, October 18, 2025

कनाडा से जालंधर पहुंचे भाजपा नेता, आते ही राजनीति में सक्रिय होकर विरोधियों को दिखाए तेवर बोले पंजाब सरकार की लापरवाही से आई आपदा

जालंधर। कनाडा अमेरिका का दौरा कर भाजपा नेता अमित तनेजा वापस लौट आए हैं और उन भाजपा नेताओं के मंसूबों को नाकामयाब करने में जुट गए हैं जो उनके पीछे से कैंट भाजपा की टिकट लेने के सपने संजो रहे थे। तनेजा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 सितंबर को पंजाब के बाढ़ प्रभावित जिले गुरदासपुर का दौरा करेंगे और स्थिति का जायजा लेंगे. साथ ही पीएम बाढ़ प्रभावित लोगों और किसानों से सीधे बातचीत करेंगे। तनेजा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा दर्द से कराह रहे पंजाब के लिए संजीवनी का कार्य करेगा।हालांकि तनेजा ने पंजाब सरकार पर कई बड़े आरोप लगाए। तनेजा ने कहा कि पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार का आपदा को लाने में रोल है। नहर-नालों के न किनारे पक्के कराए और न ही उनकी मरम्मत कराई। आम आदमी पार्टी की सरकार की शह पर अवैध खनन चला, जिसका परिणाम पूरा पंजाब भुगत रहा है। भाजपा नेता ने कहा कि पंजाब में सरकार को जो उपाय करने चाहिए थे, सरकार उसमें विफल रही है। उन्होंने कहा है कि सरकार की लापरवाही ने “राज्य में बारिश को मानव निर्मित आपदा में बदल दिया है.तनेजा ने कहा कि भारतीय मौसम विभाग ने 15 अप्रैल को ही सामान्य से अधिक बारिश का अनुमान लगाया था, जबकि भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड की तकनीकी समिति ने 23 अप्रैल को जलाशयों में बफर स्पेस बनाने के लिए जलस्तर कम करने की सिफारिश की थी.उन्होंने आरोप लगाया कि इसके बावजूद, भगवंत मान सरकार ने भाखड़ा बांध के गेटों पर पुलिस तैनात कर दी, पानी छोड़ना रोक दिया और इसे एक राजनीतिक तमाशा बना दिया. उन्होंने कहा कि अब परिणाम लोगों के सामने है, भाखड़ा बांध से 65,000 क्यूसेक और पौंग बांध से 80,000 क्यूसेक पानी अचानक छोड़े जाने से नीचे के गांव तबाह हो गए.

 

 

भाजपा नेता ने कहा, पंजाब सरकार के मंत्री ने सदन में खड़े होकर बयान दिया कि बाढ़ से निपटने के लिए पूरे इंतजाम हैं और कई सौ करोड़ रुपए खर्च की बात कही। तनेजा ने सवाल उठाए कि वह पैसा कहां खर्च हुआ है, बाढ़ की तैयारी की बैठकें मॉनसून से बमुश्किल 17 दिन पहले क्यों आयोजित की गईं, जबकि इसके लिए महीनों की योजना की जरूरत थी.

जिक्रयोग है कि कैंट से टिकट लेने की दौड़ में कई बार चुनाव हार चुके सर्बजीत मक्कड़ व जगबीर बराड और सागर जार्ज व अन्य नेता हैं। हालाँकि इस सीट पर प्रधान सुशील शर्मा व राकेश राठौर की नजर भी है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles