प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ संगरूर के डिप्टी कमिश्नर राहुल चाबा के सोशल मीडिया एकाउंट पर पाई गई पोस्ट से बड़ा विवाद खड़ा हो गया है
डिप्टी कमिश्नर के अपने Official X हैंडल से प्रधानमंत्री मोदी पर एक विवादित टिप्पणी की थी
PMO की तरफ से इस मामले में नोटिस जारी किया गया है
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी 10 सितम्बर को पंजाब में बाढ़ पीड़ितों का जायजा लेने आये थे
उसी दिन डिप्टी कमिश्नर के X हेंडिल से प्रधानमंत्री के खिलाफ टिप्पणी में लिखा गया
‘हरित क्रांति के तहत देश के अन्न भंडार भरने वाले और सरहद पर सबसे ज्यादा जानें देने वाले
पंजाब में बाढ़ की मार के समय मात्र 1600 करोड़ रुपये देना बहुत बड़ा मज़ाक है,
इस पोस्ट को बाद में Delete कर दिया गया
और नई पोस्ट डालकर कहा गया गलती से किसी ने ये पोस्ट कर दिया था और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी
डिप्टी कमिश्नर दफ्तर की तरफ से बताया गया कि ऑफिस का एक्स हैंडल DPRO ऑफिस चलाता है