विनय पाल जैद
श्री मुक्तसर साहिब।
पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नाम का सहारा लेकर करोड़ों रुपये की मांग किए जाने का आरोप लगा है। आरोप है कि खुद को बड़े राजनीतिक संपर्कों वाला बताकर कुछ लोगों ने उद्योगपति परिवार को डराने-धमकाने की कोशिश की और कहा गया कि मामला 50-50 करोड़ रुपये देकर “सेटल” किया जा सकता है।
क्या है पूरा मामला
मुक्तसर पुलिस के अनुसार, सेतिया पेपर मिल के मालिक अजय सेतिया और उनके बेटे चिराग सेतिया ने थाना सदर मुक्तसर में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि हरमंदर सिंह (निवासी तरनतारन) और सतवंत शर्मा (निवासी लुधियाना) ने उनसे संपर्क कर कहा कि उनके केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित बड़े नेताओं से सीधे संबंध हैं।
आरोपियों ने दावा किया कि सेतिया परिवार के खिलाफ चल रही विभागीय कार्रवाई और संभावित केंद्रीय एजेंसियों की जांच को रुकवाया जा सकता है, बशर्ते हर विभाग के हिसाब से 50-50 करोड़ रुपये दिए जाएं।
ईडी के नाम पर फर्जी नोटिस
शिकायत में यह भी कहा गया है कि दबाव बनाने के लिए आरोपियों ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) के नाम से कथित नोटिस और समन भेजे। जब सेतिया परिवार ने इसकी पुष्टि के लिए ईडी, नई दिल्ली से संपर्क किया तो सामने आया कि ये नोटिस पूरी तरह फर्जी थे। इसके बाद परिवार ने मामले की शिकायत पुलिस को दी।
पहले भी दर्ज हो चुकी है शिकायत
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, हरमंदर सिंह के खिलाफ पहले भी सेतिया परिवार द्वारा डेटा चोरी और ब्लैकमेलिंग से जुड़ी शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है। उस मामले में आरोपी जमानत पर था। नए आरोप सामने आने के बाद पुलिस ने एक बार फिर गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है।
पुलिस की कार्रवाई
मुक्तसर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ ठगी, जालसाजी, ब्लैकमेलिंग और प्रभाव का झूठा दावा करने जैसी धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है, कॉल डिटेल, दस्तावेजों और फर्जी नोटिस की फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है।
राजनीतिक नामों के दुरुपयोग पर सख्ती
पुलिस का कहना है कि किसी भी केंद्रीय मंत्री या संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति के नाम का इस तरह दुरुपयोग करना गंभीर अपराध है। यदि आरोप सही पाए गए तो आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

