पंजाब के गुरदासपुर से बड़ी खबर आ रही है यहाँ एक जेल गार्ड ने अपनी पत्नी और सास की गोलियां मार कर हत्या कर दी पत्नी और सास की हत्या करने के बाद वो एक सरकारी क्वाटर में जाकर छिप गया
पुलिस जब उसे गिरफ्तार करने के लिए गई तो उसने खुद को गोली मारने की धमकी दी पुलिस उसे एक घंटे तक सरेन्डर के लिए मनाती रही पर उसने खुद को गोली मार आत्महत्या कर ली
आरोपी गुरप्रीत सिंह गुरदासपुर जेल में निजी कंपनी पेसको के गार्ड के रूप में तैनात था
रात को तीन बजे के करीब वो कंपनी की AK-47 राइफल लेकर अपने घर गया वंहा उसने घरेलू विवाद के चलते अपनी पत्नी अकविन्दर कौर और सास गुरजीत कौर पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी दोनों की मौके पर ही मौत हो गई
दोनों की हत्या करने के बाद वो पास ही सरकारी क्वाटर मे छिप गया
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने क्वाटर को घेरा पा लिया ओर आरोपी को आत्मसमर्पण करने के कहा लेकिन आरोपी ने इनकार कर दिया करीब एक घंटे तक पुलिस उसको मनाती रही
आरोपी ने पुलिस की बात ना मानते हुए खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली

