अमृतसर के मेहता के गांव चन्नण में दिनदहाड़े एक युवक को गोलियों से भून दिया गया। मरने वाला युवक सिद्धू मूसेवाला के हत्यारे जगरूप सिंह रूपा का भाई जुगराज सिंह तोता है
मृतक गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया का साथी बताया जा रहा है। हत्या की जिम्मेदारी दविंदर बंबीहा गैंग ने ली है।
मेहता के गांव चन्नन के आज दोपहर तीन बजे बाइक पर आए तीन हमलावरों ने 28 वर्षीय जुगराज सिंह पर गोलियां बरसाई। वारदात को गांव के गुरुद्वारे के सामने अंजाम दिया गया
हत्या के तुरंत बाद इसकी जिम्मेदारी दविंदर बंबीहा गैंग की ओर से ली गई। बंबीहा गैंग की ओर से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर इसके जिम्मेदारी ली है। जिसमें लिखा था कि इस हत्या की जिम्मेदारी डोनी बल, मोहम्मद रंधावा और कौशल चौधरी लेते हैं। उन्होंने आगे लिखा कि मृतक जुगराज सिंह गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के लिए काम कर रहा था। इन लोगों ने मिलकर उनके साथियों की हत्या की थी। जिसका बदला लिया जा रहा है। जग्गू का साथ देने वाले अन्य लोग भी अपने अंजाम के लिए तैयार रहे।