अमृतसर:बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने आए नेता विपक्ष कांग्रेस नेता राहुल गांधी को गुरद्वारा बाबा बूढ़ा जी रमदास में सिरोपा देने के मामले में विवाद खड़ा हो गया है
इस विवाद पर बात करते SGPC अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने कहा है कि
गुरुद्वारा की आंतरिक कमेटी के फैसले के मुताबिक गुरद्वारे साहिब के दरबार के अंदर किसी भी खास सख्सियत को सिरोपा देने पर पाबंदी है
गुरुघर में सिर्फ रागी सिंघो,धार्मिक लोगों और सिख विद्वानों को ही सिरोपा दिया जा सकता है
धामी ने इस पर बोलते हुए कहा कि इस घटना की पड़ताल करवाई जा रही है
जो कल तक मुकम्मल हो जाएगी और जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी
उन्होंने ने कहा 1984 में सिखों के नरसंहार और दरबार साहिब पर हमले के लिए कांग्रेस और गांधी परिवार जिम्मेदार है
इस लिये उसके परिवार के किसी सदस्य को किसे भी गुरद्वारे से सिरोपा नहीं दिया जा सकता